कोडरमा। झारखंड राज्य मनरेगा कर्मी संघ प्रदेश कमेटी के अहवाहन पर मनरेगा संघ जिला इकाई द्वारा समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। धरना के माध्यम से झारखंड सरकार द्वारा मनरेगा कर्मियों के संविदा संवाद में किए गए आश्वासन के अंतर्गत स्थाईकरण करने का वादा हेमंत सरकार द्वारा किया गया था, मगर सरकार के कार्यकाल का साढ़े चार वर्ष पूर्ण हो जाने के बाद भी स्थाईकरण के वायदे को अब तक पूर्ण नहीं किया गया है। राज्य में लगभग साढे 5000 मनरेगा कर्मी है, जिसमें बीपीओ एई, जेई, कंप्यूटर सहायक, लेखा सहायक व ग्राम रोजगार सेवक है। सरकार के वादा खिलाफी के विरोध में मनरेगा कर्मियों में काफी रोष है।
मौक पर मिथिलेश कुमार, विजय राय, राकेश रंजन, रामशरण कुमार, विकास कुमार सिंह, राजकुमार दास, वसंत कुमार शर्मा, इंद्रदेव राम, मंजूर अंसारी, राजीव कुमार शर्मा, दिनेश मिश्रा, शिव ठाकुर, इरफानुल हक एवं जिला के सभी विंग के मनरेगा कर्मी धरना में शामिल हुए।