कोडरमा। झुमरीतिलैया बाजार समिति परिसर में बुधवार को आलू चिप्स और मड़ुआ प्रसंस्करण इकाई का पूजा अर्चना कर उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने इसका विधिवत शुरुआत किया। पूजा में शामिल इकाई की दीदियों को बधाई देते हुए उपायुक्त ने कहा कि प्रोडक्शन में गुणवत्ता बरकरार रखें, आने वाले दिनों में यहां का आलू चिप्स और मड़ुआ का प्रोडक्ट कोडरमा जिले की अलग पहचान बनाने में मदद करेगी। उन्होंने प्रसंस्करण इकाई की दीदियों को कार्य को लेकर प्रोत्साहित किया। साथ ही विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों को कई दिशा निर्देश दिया।
इसके पूर्व सिद्धिदात्री आहार के प्रतिनिधि ने लैब से संबंधित उपकरणों और जांच के बारे में विस्तृत जानकारी दिया।वहीं एफपीओ की दीदी के द्वारा इकाई का परिचालन कर चिप्स का उत्पादन किया। मौके पर डीसी के अलावे डीडीसी ऋतुराज, जेएसएलपीएस के डीपीएम जेवियर एक्का, पणन सचिव अभिषेक आनन्द समेत अन्य लोग मौजूद थे।