WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
पश्चिमी सिंहभूम। पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) पुलिस केन्द्र स्थित शहीद स्मारक में सोमवार को पुलिस संस्मरण दिवस पर एसपी सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही एसपी आशुतोष शेखर ने शहीद के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें सम्मानित किया।
इस दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें 43 पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों ने 43 यूनिट रक्तदान किया। साथ ही एसपी ने भी रक्तदान कर लोगों को जागरूक किया। इसके अलावा आगामी विधानसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर मतदाता जागरुकता अभियान के तहत स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान एसपी ने सभी उपस्थित पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को मतदान के लिए शपथ दिलाई गयी।