पलामू। चाकू मारकर बाइक लूटने वाला इंटर डिस्ट्रिक्ट अपराधी वाहन जांच में सोमवार को गिरफ्तार किया गया। जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के सरैया मझगांवा में अमानत पुल पर वाहन जांच में उसे गिरफ्तार किया गया। इसके पास से लूट का बाइक बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपित बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चल रहा था। गिरफ्तार आरोपित की पहचान पातिल पाठक पगार के पवन सिंह (19) के रूप में हुई है।
तरहसी थाना प्रभारी नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस सरैया मझगांवा में अमानत पुल पर वाहन जांच में जुटी थी। वाहनों को रोक कर जांच की जा रही थी तभी सरिया की तरफ से एक अपाचे बाइक पर एक युवक आते नजर आया उसे रोकने का इशारा किया गया इशारा पाते ही युवक गाड़ी को भगाने का प्रयास करने लगा, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ा गया। गाड़ी के कागजात मांगे गए तो आरोपित प्रस्तुत नहीं किया। बाइक पर लगे रजिस्ट्रेशन नंबर (जेएच 03 एएच 8790) की जांच की गई तो गाड़ी का इंजन एवं चेचिस नंबर अलग-अलग एवं उसमें लगा नंबर प्लेट स्प्लेंडर प्लस बाइक का पाया गया। पकड़े गए व्यक्ति पवन से गाड़ी के बारे में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह मोटरसाइकिल उसने अपने सहयोगी के साथ मिलकर लातेहार जिले के बरवाडीह में 28 सितंबर को पुरानी बस्ती के रंजीत कुमार को चाकू मार कर घायल करके लूट ली थी। गाड़ी का ओरिजिनल नंबर (जेएच 03 एएच 9059) को तोड़कर हटा दिया था एवं फर्जी नंबर लगाकर इस्तेमाल किया जा रहा था।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित पवन के साथियों के बारे में पता चल गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में बरवाडीह थाना पुलिस को भी जानकारी दी गई है। गिरफ्तारी टीम में थाना प्रभारी के साथ अन्य पुलिसकर्मी और जवान शामिल थे।