कोडरमा। बीआर इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय 13वीं रोप स्किपिंग स्टेट चैंपियनशिप संपन्न हुआ। बीते दिन प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झुमरी तिलैया नगर परिषद के सिटी मैनेजर लेमांशू कुमार, विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय के निदेशक ओपी राय, स्कीपिंग असोसिएशन के प्रांत सचिव राहुल प्रताप एवं सम्मानित अतिथि के रूप विद्यालय के उपप्राचार्य नवल किशोर, डालसा के अरुण ओझा, संघ के संपर्क प्रमुख दिलीप सिंह, विहिप के अजय वर्मा एवं झुमरीतिलैया नगर परिषद के टैक्स अधिकारी विनोद कुमार उपस्थित रहे।
इस प्रतियोगिता में कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह, बोकारो, जमशेदपुर, रामगढ़ सहित कुल आठ जिलों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य खेलों के प्रति रुचि को बढ़ावा देना और नई प्रतिभाओं को आगे लाने का अवसर प्रदान करना था। दो दिन के इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसे दूसरे दिन समापन समारोह में सभी को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता बोकारो जिला सबसे अधिक मेडल प्राप्त करते हुए पहले स्थान पर रहा। वहीं दूसरे स्थान पर कोडरमा रहा।
वहीं विद्यालय के निदेशक ओम प्रकाश राय ने इस अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि खेल केवल शारीरिक गतिविधि नहीं है, बल्कि यह अनुशासन, धैर्य और आत्मविश्वास को बढ़ाने का भी एक जरिया है। वहीं मुख्य अतिथि लेमांसु कुमार ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल में हार-जीत तो होती रहती है, लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि आप कैसे खेलते हैं। खेल एक समर्पण और मेहनत का परिणाम है और उसका फल आपके प्रयासों का परिणाम होता है। उन्होंने प्रतिभागियों को अपने लक्ष्य की ओर निरंतर प्रयासरत रहने की सलाह दी।
मौके पर अशोक कुमार, डाॅ. राखी राय, सुनील कुमार, लक्ष्मी कुमारी, इंद्रमणि कुमारी, आरती कुमारी, सरोजिनी डुंगडुंग, शिवम सिंह, अजय यादव समेत कई लोग मौजूद थे।