–एक दूसरे के गले मिलकर दी ईद की मुबारकबाद सेवइयों का भी लिया लुफ्त
झुमरीतिलैया। जिले में ईद-उल-फितर का त्योहार सोमवार को पूरे शांति, सद्भाव और सौहार्दपूर्ण वातावरण के बीच मनाया गया। इस अवसर पर मुस्लिम भाईयों ने ईद की नमाज पूरे एहतेराम के साथ अदा की। नमाज के बाद लोगों ने सामूहिक रूप से देश की खुशहाली अमन व भाईचारे की दुआ मांगी।
वहीं एक-दूसरे से गले मिलकर आपसी भाईचारे का संदेश देते हुए ईद की मुबारक बाद पेश की। ईद के मौके पर पूरे दिन युवा, बच्चे, जवान व उम्र दराज लोगों ने टोली बनाकर एक-दूसरे के घर जाकर सेवइयों का लुफ्त उठाते रहे। इससे पहले सुबह में शहर के जामा मस्जिद असनाबाद, भादोडीह मस्जिद, ईदगाह, दर्जी मोहल्ला, झल्पो, गुमो, भंडरवा, बाराटोला, दरजीचक, लक्खी बागी, नवादा बस्ती आदि मस्जिदों में नमाज अदा की गई।
वहीं भादोडीह ईदगाह में इमाम नशरुद्दीन कादरी, जामा मस्जिद में कारी रफीक साहब, जामा मस्जिद असनाबाद में मुफ्ती सरफराज, मस्जिद-ए-अक्सा में मुफ्ती नसीम, बेलाल मस्जिद जलवाबाद में मौलाना सहादत हुसैन, मदीना मस्जिद गुमो में हाफिज अख्तर साहेब, ईद की विशेष नमाज अदा कराई। वहीं झलपो ईदगाह में मो. मुजाहिद हुसैन, छतरपुर ईदगाह में मौलाना मुफ्ती आजम काशमी, लक्खीबागी में हाफिज सनाउल्लाह तथा नवादा बस्ती में मो. शमशेर आलम ने ईद उल फितर की नमाज अदा कराई। वहीं जामा मस्जिद असनाबाद में ईद की नमाज के मौके पर नमाजियों को संबोधित करते हुए इमाम मुफ्ती सरफराज ने कहा कि कुरान के बगैर ना तो यह उम्मत की सरबलंदी है और ना इंसानियत का कोई हल।
मस्जिद व ईदगाहों के समीप मेले सा दृश्य
ईद में खासा उत्साह बच्चों व युवाओं में देखा गया। मस्जिद व ईदगाहों के समीप मेले जैसा दृश्य था। इन स्थानों पर मिठाई पकवान व गोलगप्पा, चार्ट, खिलौने आदि दुकानों में बच्चे, युवा, युवतियों की काफी भीड़ देखी गई। इन दुकानों पर बच्चों युवाओं की भीड़ खरीदारी के लिए उमड़ रही थी।
प्रशासन भी रही जगह-जगह मुस्तैद
वहीं ईद के मौके पर शांति व्यवस्था चुस्त दुरुस्त नजर आया। जिला प्रशासन की ओर से मस्जिद व ईदगाहों में विशेष चैकसी बरती गई। जगह-जगह पुलिस बल व दंडाधिकारियों की नियुक्ति की गई थी। वहीं भादोडीह ईदगाह में दंडाधिकारी के रूप में प्रभारी प्रखंड पदाधिकारी मनोज कुमार रवि व तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार राणा मौजूद थे, जबकि जामा मस्जिद असनाबाद में पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारी खुद मोर्चा संभाले हुए थे।