कोडरमा। विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन के पांचवें दिन बुधवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में योगेंद्र कुमार पंडित पिता लीलाधारी पंडित ने अपना नामांकन निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ रिया सिंह के समक्ष दाखिल किया है, इसके साथ ही अब तक दो प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन किया जा चुका है। इसके पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जिप सदस्य महेंद्र प्रसाद यादव के द्वारा नामांकन किया गया था।
गाजे बाजे के साथ आये थे नामांकन करने, कागज अधूरा रहने पर लौटे वापस
इधर आपकी विकास पार्टी से गालिब मंसूरी नामांकन को लेकर गाजे बाजे के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंचे। उन्होंने अपना नामांकन नही करवा पाए, पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि नामांकन के समय प्रस्तुत किये जाने वाले कागजातों में कुछ कागजात की कमी होने की जानकारी मिली, अब उनके द्वारा सम्भवतः गुरुवार को नामांकन किया जाएगा।
दो लोगों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा
नामांकन के पांचवें दिन दो लोगों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा गया। नामांकन खरीदने वालों में कामेश्वर महतो गुमो और रीतलाल प्रसाद सिंह ढाब के नाम शामिल हैं।