पलामू। विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर पलामू जिले में बुधवार को पांचवें दिन 13 नामांकन दाखिल किए गए। इनमें से दो नामांकन पांकी विधानसभा क्षेत्र के लिए एवं चार-चार नामांकन डालटनगंज व हुसैनाबाद विधानसभा सीट के लिए हुआ। विश्रामपुर सीट के लिए तीन नामांकन दाखिल किया गया।
पांकी सीट के लिए निर्दलीय नीतेश कुमार एवं विश्वनाथ साव ने नामांकन दाखिल किया। डालटनगंज से निर्दलीय दिलीप सिंह नामधारी, भाकपा से रूचिर तिवारी, निर्दलीय ललन चौधरी एवं महेश साव ने नॉमिनेशन किया, जबकि हुसैनाबाद सीट से भाजपा के कमलेश कुमार सिंह, राष्ट्रीय समानता दल से अशोक कुमार मेहता, निर्दलीय अमरजीत कुमार एवं नरेश कुमार पासवान ने पर्चा दाखिल किया। विश्रामपुर से तीन नामांकन किया गया, जिसमें निर्दलीय जागृति दूबे, अनिल मिस्त्री एवं राजीव रंजन पांडेय शामिल हैं। छतरपुर सीट से बुधवार काे भी एक भी नामांकन नहीं हुआ। छतरपुर सीट से पांच नामांकन पत्र खरीदे गए।
डालटनगंज से इंदु देवी, अयूब अंसारी, चंद्रशेखर शुक्ला, श्रीराम सिंह, पंकज राम ने नामांकन पत्र खरीदे। पांकी से कोई भीे नामांकन पत्र नहीं खरीदा गया। विश्रामपुर सीट के लिए एक नामांकन पत्र अजय कुमार दूबे ने खरीदा। इसी तरह हुसैनाबाद सीट के लिए एक नामांकन पत्र राजेन्द्र यादव ने खरीदा।
बता दें कि पलामू जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर अबतक 107 नामांकन पत्र खरीदे गए, जबकि 21 नामांकन दाखिल किए गए हैं। शुक्रवार को 23 एवं शनिवार को 28 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई थी। सोमवार को 31 नामांकन पत्र क्रय किए गए। मंगलवार को 12 खरीदे गए जबकि बुधवार को 12 नामांकन पत्र खरीदे गए। नामांकन प्रक्रिया 25 अक्टूबर तक चलेगी, वहीं 28 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। इसी क्रम में यदि कोई प्रत्याशी अपना नाम वापस लेना चाहे तो 30 अक्टूबर तक नाम वापस लिया जा सकता है।