WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची: बड़गाईं मे लोन ठगी का केस सामने आया है जिसमे 80 लोगो से ज्यादा लोग ठगी का शिकार हुए है । लगभग नब्बे (90) लाख रुपए गरीब लोगो के नाम से लोन उठाकर उस पैसे को एजेंट और कर्मचारियों की मिलभगत से गबन किया गया है ।
धोखाधड़ी में SKS भारत माइक्रो फाइनेंस और उज्जीवन फाइनेंस की संलिप्तता
इसमें मुख्य रुप से एजेंट नूरेजा खातून पति तबारक मिर्धा,तबारक मिर्धा,किताबुल मिर्धा,साजिबुल मिर्धा, एवं लोन कंपनी SKS भारत माइक्रो फाइनेंस और उज्जीवन फाइनेंस के कुछ कर्मचारीयों की मिलीभगत से ये ठगी की गई है ।
जेएमएम नेता महताब अंसारी ने थाना मे इसकी शिकायत की है l इस कांड में संलिप्तता के बिंदु पर अनुसंधान करते हुए पुलिस मामले की छानबिन में जुट गई है।