रांची। रांची विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस पर भूगर्भ शास्त्र विभाग के सभागार में संगोष्ठी, भाषण प्रतियोगिता, शपथ और जागरुकता रैली का आयोजन कार्यक्रम एनएसएस समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार के अध्यक्षता में हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा मूल्यांकन की तैयारी में अति व्यस्त होने के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके लेकिन अपना लिखित संदेश भेजवाया, जिसे डॉ ब्रजेश कुमार ने पढ़ा। अपने संदेश में कुलपति अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि पूरा विश्व आज एड्स के विरुद्ध जागरुकता अभियान चला रहा है एवं इसे कैसे रोका जाय इसपर चिंतन मंथन हो रहा है। उन्होंने कहा कि संयम और समझदारी से एड्स को रोका जा सकता है। सभी को सामुहिक प्रयास कर इसके विरुद्ध सघन जागरुकता अभियान चलाना होगा।
मौके पर विशिष्ठ अतिथि आरएलएसवाई महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विष्णु चरण महतो ने कहा कि एचआईवी के विरुद्ध जागरुकता अभियान युवा चलाएं एवं स्वयं को इस लाइलाज बीमारी से बचते हुए दूसरों को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि जागरुकता ही एड्स जैसे घातक बीमारी से बचाव है।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अतुल कुमार, द्वितीय स्थान पर कोयल एवं तृतीय स्थान पर क्षणिका रानी रही। सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।