WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
मरकच्चो (कोडरमा)। थाना क्षेत्र अंतर्गत चोपनाडीह निवासी कुन्ना देवी पति दिनेश राम ने बुधवार को मरकच्चो थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। दिये गये आवेदन में कुन्ना देवी ने कहा है कि मेरा पुत्र शेखर चंद्रा राम मूर्ति विसर्जन के लिए गया था, जहां असामाजिक तत्वों ने बेरहमी से मारपीट कर उसके गले से सोना का चैन, 52000 हजार रुपये का मोबाइल तथा 3470 रुपये नगद छीनकर मारपीट कर बेहोशी की हालत में सुनसान स्थान पर फेंक दिया।
उन्होंने आवेदन में राजेश यादव पिता स्व. विशेश्वर यादव अमित यादव, अनमोल यादव पिता अशोक यादव संदीप यादव पिता महेश यादव, दीपक शर्मा पिता सुदामा ठाकुर, अकाश यादव पिता सुभाष यादव, दीपक यादव पिता का नाम मालूम नहीं ये सभी ग्राम पोस्ट चोपनाडीह निवासी पर आरोप लगाते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की है।