युवा दिलों की धड़कन अरविंद अकेला कल्लू का गाना ‘यार कठूआई दिसंबर में…’ गुरुवार को यूट्यूब चैनल से रिलीज हो गया है। गाने में कल्लू और रक्षा गुप्ता की केमेस्ट्री का बवाल है। इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू ने शिवानी सिंह के साथ गाया है, जो अभी इंडस्ट्री की नई वॉयस सनसनी बनी हुई हैं। गाने को रिलीज होने के साथ ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं और यह तेजी से वायरल भी हो रहा है।
वहीँ, गाना ‘यार कठूआई दिसंबर में…’ को लेकर कल्लू ने कहा कि सर्दी का मौसम है तो हमने यह गाना उसी अनुसार बनाया है। लोकगीत और भोजपुरी संस्कृति में ये सदियों से होता आ रहा है कि समय और त्यौहार के अनुसार गाने बनाये जाते हैं। मैंने उस परम्परा को जीवित रखा है और यह खूबसूरत गाना लेकर अपने चाहने वाले फैंस के सामने आया हूं। उम्मीद करता हूं कि गाना ‘यार कठूआई दिसंबर में’ सभी को पसंद आएगा।
कल्लू ने कहा कि मेरा यह गाना फुल कमर्शियल और मनोरंजक है। इस गाने को करने में बड़ा मजा आया। मैं भोजपुरी संगीतप्रेमियों से अपील करूंगा कि आप सभी इस गाने को खूब प्यार और आशीर्वाद दें। मैं विश्वास दिलाता हूं कि आगे भी एक से बढ़कर एक गाने लेकर आता रहूंगा। गाना ‘यार कठूआई दिसंबर में’ को अरविंद अकेला कल्लू और शिवानी सिंह ने अपनी मधुर आवाज दी है।