कोडरमा। मादक पदार्थो के रोकथाम को लेकर जिले में 19 जून से 26 जून तक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को खास कर युवाओं को इसके प्रति जागरूक किया जाएगा। उक्त बातें उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कहा। उन्होंने अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि जिले में मादक पदार्थों का दुरुपयोग को कम करने, इसके व्यापार में संलिप्त तस्करों तथा उपयोगकर्ताओं के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई के साथ साथ समाज के किशोरों और युवावर्ग को इसके दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में अभियान चलाया जा रहा है।
वहीं उन्होंने बताया कि मादक पदार्थों के खिलाफ चलने वाले इस अभियान में सभी विभागों एवं एजेंसियों को आपसी समन्वय बनाकर जागरूकता अभियान संचालित करने का निर्देश दिया गया, अभियान में समाज कल्याण, जनसम्पर्क कार्यालय, जेएसएलपीएस, पंचायती राज संस्थाओं, शैक्षणिक संस्थानों समेत अन्य विभागों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अभियान के दौरान ग्राम स्तर पर चैपाल, प्रखंड स्तर पर कार्यशाला, हाट बाजारों आदि में नुक्कड़ नाटक, स्कूलों में क्विज, निबंध लेखन प्रतियोगिता, प्रभात फेरी आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मौके पर डीसी के अलावे प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार, डीएसडब्ल्यूओ शिप्रा सिन्हा, खेल पदाधिकारी कैलाश राम आदि मौजूद थे।