कोडरमा। नगर परिषद् झुमरीतिलैया स्थित कार्यालय में बुधवार को स्ट्रीट लाइट, नाली सफाई, सड़क निर्माण, कचरा उठाव, पार्क रख रखाव, निर्मित शौचालय के रख रखाव को लेकर समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में मुख्य रूप से विधायक सह पूर्व शिक्षा मंत्री डाॅ. नीरा यादव, नगर प्रशासक हर्ष वर्धन, नगर प्रबंधक अरविंद बर्णवाल, सतीश कुमार, कनीय अभियंता दीपक कुमार यादव, लाल महतो, सफाई निरीक्षक राजू राम सहित अन्य कर्मी एवं स्थानीय उपस्थित थे। वहीं विधायक ने समीक्षा के दौरान पूछे जाने पर कचरा उठाव की 11 गाड़ी उपयोग में होने की बात पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कचरा उठाव तरीके से क्यों नहीं हो रहा है, सीएच स्कूल के समीप हाइ मास्ट लाइट लगने के सात माह पश्चात् भी अभी तक स्टार्ट क्यों नहीं हुआ।
वहीं जिम खाने के कई समान टूट जाने की शिकायत मिली, जिसपर विधायक ने कहा कि स्टेशन रोड़ को वन-वे के साथ जाम से निजात के लिए व्यवस्था दुरुस्त करें। वहीं केसरिया चैक से रघुराम के घर तक नाली सफाई करें, स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करें और उसके रख रखाव वाले संवेदक की जमानत राशि को जब्त करते हुए उनपर नियम संगत कार्यवाई करें। जिसपर विभाग द्वारा लगे 3500 स्ट्रीट लाइट में मात्र 1243 संख्या के चालू रहने की बात स्वीकार की गई। इस पर विधायक ने नाराजगी जाहिर करते हुए लाइट प्रभारी सिटी मैनेजर सतीश कुमार को फटकार लगाते हुए तीन दिनों में सुधार करने की चेतावनी दी।
प्रशासक द्वारा फंड की कमी बताए जाने पर विधायक ने अपने फंड देने की बात कही। उन्होंने कहा कि झुमरीतिलैया नगर हमारी शान है, इसका जिक्र प्रधानमंत्री भी प्रशंसा के साथ कर चुके हैं, इसीलिए इसमें व्यवस्था दुरुस्त करना मेरी प्राथमिकता है। वहीं उन्होंने प्रशासक को कहा कि आप रोस्टर बना कर 28 वार्ड में एक एक कर्मी को नियुक्त करें और नियमित कचरा उठाव एवं नाली सफाई का काम करना आवश्यक समझें।
पेयजलापूर्ति नहीं होने पर पानी की किल्लत वाले वार्डों में टैंकर से पानी देने का काम सुनिश्चित करें। लोगों की शिकायतों के अनुसार ताराटांड़, पचीसिया गली, वार्ड 26 सावित्री नगर की नालियों की सफाई करायें, रोड मैप तैयार कर रोस्टर के अनुसार व्यवस्था दुरुस्त रखें। वहीं उन्होंने नरेश नगर में पानी की सुविधा देने की बात कही। वहीं ब्लाॅक मैदान स्थित पार्क में शौचालय को तुरंत दुरुस्त करने की हिदायत दी। वहीं नगर प्रशासक ने विधायक को बताया कि जाम से निजात के लिए तीन वेंडिंग जोन बनाने की पहल की जा रही है। स्ट्रीट लाइट संवेदक पर कार्यवाई करने एवं उसके जगह पर दूसरे व्यवस्था पर विचार करने की बात कहे।
प्रशासक द्वारा विधायक द्वारा कई अनुशंसित योजनाओं में शेष के जल्द निविदाएं निकालने की भी बात कहा। मौके पर अधिकारियों के अलावे विशाल सिंह नीलू, अनुराग सिंह, मनीष पांडे, बलराम यादव, सबिता देवी, शंभू पासवान, बिनोद कुमार, रेखा भदानी, रीता लोहानी, दिनेश सिंह, सीमांत प्रसाद, बेबी देवी, संतोषी देवी, सोनू चंद्रवंशी, संजीव यादव, सुदीप्तो घोष आदि मौजूद थे।