बेगूसराय। बेगूसराय में अपराध का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार की सुबह भी मोटरसाइकिल सवार बेखौफ नकाबपोश अपराधियों ने एक चाय दुकानदार को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना नगर थाना क्षेत्र के महमदपुर स्थित एनएच-31 डॉ. संगीता सिन्हा मुहल्ले के समीप की है।
बताया जा रहा है कि महमदपुर निवासी गौतम कुमार महतो अपने चाय दुकान पर बैठकर अखबार पढ़ रहा था। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोश बदमाश दुकान पर पहुंचे और अलर्ट होने से पहले फायरिंग शुरू कर दिया। जिसमें दो गोली फायर होने के बाद तीसरी गोली गौतम के जांघ में लग गई है।
गोली मारने के बाद बदमाश एनएच के रास्ते पूर्व दिशा की ओर फरार हो गए तथा घायल गौतम को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि गौतम महतो के घर में कुछ माह पहले बदमाशों ने आग लगा दी थी, जिसमें एक आरोपी को जेल भेजा गया था।
परिजन का आरोप है कि इसी विवाद को लेकर एक बार फिर गौतम को गोली मारा गया है। सूत्र बताते हैं कि गौतम कुमार महतो भी विभिन्न तरह के अपराध में शामिल रहा है। करीब एक माह पहले जेल से निकला है। चर्चा है कि किसी पुराने विवाद को लेकर गोली मारी गई है। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष रामनिवास की टीम मामले की जांच में जुट गई है।