कोडरमा। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई। जिसमें विद्यालय के प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार एवं सत्र के मुख्य परामर्शदाता ब्रिगेडियर अमर नारायण (सेवानिवृत) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया। वहीं प्राचार्य के द्वारा स्वागत भाषण के पश्चात् कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। वहीं अमर नारायण ने बड़े सहज एवं रोचक ढंग से विषय प्रवेश कराया तथा रक्षा सेवाओं में रोजगार के विभिन्न अवसरों पर विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों के समक्ष साझा की। उन्होंने सीडीएस, एनडीए तथा टीईएस जैसी रक्षा सेवा की शाखाओं के बारे में विस्तार से बताया।
श्री नारायण ने अपने 38 वर्षों के अपने अनुभवों को भी विद्यार्थियों के साथ साझा किया। इस पूरे सत्र का आयोजन दसवीं एवं 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए किया गया था। सत्र के उत्तरार्ध में प्रश्नोत्तर के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी जिज्ञासा को शांत किया।