कोडरमा। सेके्रड हार्ट स्कूल में सोमवार को वर्ग दशम के बच्चों के लिए एनडीए पर वर्कशाॅप का आयोजन किया गया। इस मौके पर ब्रिगेडियर अमर नारायण ने मुख्य वक्ता के रुप में बच्चों का मार्गदर्शन किया। वहीं प्राचार्य प्रमोद शर्मा ने बूके देकर उनका स्वागत किया एवं एकेडमिक काॅर्डिनेटर प्रवीण कुमार ने अतिथि का परिचय और विषय प्रवेश कराया।
बिग्रेडियन अमर नारायण ने भारतीय सेना में 38 वर्षों से अधिक की सेवा दी है। उनकी शुरुआती पढ़ाई सैनिक स्कूल तिलैया से हुई। वे जून 1981 में राष्ट्रीय रक्षा एकेडमी में शामिल हुए और जून 1985 में सेना की वायु रक्षा शाखा में नियुक्त हुए। उन्होंने अपने लंबे और शानदार कॅरियर के दौरान विभिन्न चुनौतीपूर्ण कार्यों को अंजाम दिया। जिसमें सियाचिन ग्लेशियर, जम्मू-कश्मीर में उग्रवाद विरोधी अभियान और असम में उग्रवाद विरोधी अभियान शामिल हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में वायु रक्षा रेजिमेंट और बाद में विशिष्ट वायु रक्षा ब्रिगेड की कमान संभाली। उन्होंने आर्मी एयर डिफेंस सेंटर के कमांडेंट की प्रतिष्ठित नियुक्ति भी संभाली, जो भारतीय सेना रक्षा कोर में शामिल होने वाले सभी रंगरूटों को प्रशिक्षण देने के लिए जिम्मेदार है।
उन्हें 3 साल से अधिक समय तक इलाहाबाद में एसएसबी के सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष रहने का सौभाग्य मिला, इस दौरान उन्होंने तीन हजार से अधिक उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग और साक्षात्कार लिया। वे सेना के अधिकारियों को प्रशिक्षित करने के लिए कई प्रतिष्ठित रक्षा काॅलेजों में प्रोफेसर रहे हैं, जिनमें आर्मी एयर डिफेंस कॉलेज गोपालपुर और अहमदनगर में आर्मर्ड कोर कॉलेज शामिल हैं। उन्हें उन बच्चों को सलाह देना और मार्गदर्शन करना पसंद है जो भारत की रक्षा बलों में शामिल होना चाहते हैं।
इस मौके पर उन्होंने स्कूली बच्चों को एनडीए से जुडे कई टिप्स भी दिए जिसमें तैयारी समेत अन्य विषय शामिल थे। प्राचार्य प्रमोद शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया ओर ब्रिगेडियर अमर नारायण का आभार जताया जिन्होंने बच्चों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने बच्चों को सेना के क्षेत्र में जाने के लिए प्रेरित भी किया। इस मौके पर कई बच्चे मौजूद थे।