डोमचांच (कोडरमा)। लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व को लेकर डोमचांच बाजार में शनिवार को काफी भीड़-भाड़ दिखी। पूजा की तैयारी को लेकर बाजार में दौरा, सूप व छठ पूजन सामग्री की बिक्री जमकर हुई। डोमचांच बाजार, ढाब रोड, जयनगर रोड, शहीद चैक समेत कई स्थलों पर लोग खरीदारी करने पंहुचे। डोमचांच बाजार एक मंडी के रूप में जाना जाता है। डोमचांच में ढाब, बगड़ो, बगरीडीह, तेतरियाडीह, ढोढ़ाकोला, सपही, जानपुर, बंगाखलार, काराखूट, नावाडीह, बेहराडीह, शिवसागर, महेशपुर, पुरनाडीह, फुलवरिया आदि क्षेत्रों से लोग आते हैं।
व्रती महिलाएं पूरे 36 घंटे का रखती हैं निर्जला व्रत
छठ पूजा का व्रत सबसे कठिन व्रतों में से एक होता है। इसमें पूरे चार दिनों तक व्रत के नियमों का पालन करना पड़ता है और व्रती महिलाएं पूरे 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती हैं। छठ व्रत की शुरुआत शुक्रवार को नहाए-खाय के साथ हुआ, उसके बाद शनिवार को खरना, रविवार को डूबते सूर्य को अर्घ्य और सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य की परंपरा के साथ छठ महापर्व का समापन हो जाएगा।
पूजा पंडाल सहित पूजा पंडाल तक जाने वाला मार्ग सज-धजकर तैयार
डोमचांच का ऐतिहासिक शिवसागर तालाब, महथाडीह तालाब, बंगाय अन्य तालाबों और पूजा पंडाल सहित कई मार्गों को लाइटों और फूलों से सजा दिया गया है। बताते चलें कि डोमचांच के ऐतिहासिक शिवसागर तालाब के समीप लगने वाले मेले भी तैयार हैं। मेले में झूला सहित मनोरंजन के कई साधन होंगे, जिसमें मौत का कुआं, ड्रैगन झूला सहित छोटे-बड़े झूले का आनंद बच्चे उठा सकेंगे।