कोडरमा। सावन के अंतिम सोमवारी पर जिला मुख्यालय स्थित ध्वजाधारी धाम में शिवभक्तों की उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर प्रशासनिक तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। उपायुक्त मेघा भारद्वाज व एसपी कुमार गौरव ने संयुक्त रूप से निर्देश जारी कर झुमरीतिलैया के झरनाकुण्ड से लेकर ध्वजाधारी आश्रम, पहाड़ की चोटी तक पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल के साथ दण्डाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है, इसके अलावे यातायात नियंत्रित करने को लेकर बागीटांड चेकनाका, लोकाई और स्थानीय हनुमान मंदिर समेत विभिन्न चैक चैराहों पर पुलिस बल के साथ दण्डाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया।
डीसी व एसपी द्वारा जारी संयुक्त निर्देश में कहा गया है कि सावन माह के अंतिम सोमवारी को झरनाकुण्ड धाम से ध्वजाधारी धाम तक सुबह 4 बजे से 15 किलोमीटर कांवर पद यात्रा निकाला जाएगा, जिसमे अत्यधिक भीड़ होने की संभावना है, ऐसे में श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसको सुनिश्चित करें। सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को रविवार देर रात्रि 2 बजे से अपने अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर उपस्थित रहेंगे और गम्भीरतापूर्वक कर्तव्यों का पालन करना सुनिश्चित करेंगे।
वहीं सिविल सर्जन को आकस्मिक दुर्घटना से निपटने को लेकर ध्वजाधारी पहाड़, ध्वजाधारी परिसर, रांची पटना रोड, महावीर मंदिर और झरनाकुण्ड में आवश्यक दवाइयों के साथ डाॅक्टरों और कर्मियों को तैनात रखने का निर्देश दिया है। इसके अलावे पहाड़ के प्रत्येक 200 सीढ़ी पर आवश्यक जीवन रक्षक दवाइयों के साथ एक-एक एएनएम और एक-एक चिकित्सा कर्मी को प्रतिनियुक्त करने, साथ ही धाम परिसर में दो एम्बुलेंस उपलब्ध रखने का निर्देश दिया गया है।
उपायुक्त ने शिवभक्तों को दी बधाई, कहा शांतिपूर्ण तरीके से यात्रा को सफल बनाने में करें सहयोग
उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने कहा कि सावन की अंतिम सोमवारी को आयोजित होने वाले कांवर पद यात्रा को शांतिपूर्ण सफल बनाने के लिए विधि व्यवस्था चाक चैबंद किया गया है। वहीं झरनाकुण्ड से लेकर ध्वजाधारी धाम तक सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए यात्रा के दौरान पुलिस और दंडाधिकारी साथ में रहेंगे, उन्होंने जिलेवासियों को सावन की अंतिम सोमवारी की शुभकामनाएं देते हुए कहा की कांवर पद यात्रा को शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने में सहयोग करें।