रांची। रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने समाहरणालय ब्लॉक- ए स्थित कार्यालय कक्ष में सिकल सेल एनीमिया निवारण तथा प्रबंधन के लिए बैठक आयोजित की ।
बैठक में उपायुक्त ने सिकल सेल एनीमिया निवारण के लिए सघन जागरूकता अभियान चलाने एवं विभिन विभाग से आए पदाधिकारियों को सिकल सेल एनीमिया के निवारण तथा प्रबंधन के लिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया ।
उपायुक्त ने सम्बंधित सभी अधिकारी को सिकल सेल एनीमिया निवारण के लिए जागरूकता अभियान चलाने को लेकर निर्देश दिया। उन्होंने प्रखण्ड स्तर पर कमिटी बनाते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के अध्यक्षता में हर माह स्क्रीनिंग एवं बैठक करने का निर्देश दिया । ताकि सिकल सेल एनीमिया से ग्रस्त बच्चों एवं लोगों की पहचान की जा सके।
सिकल सेल एनीमिया निवारण तथा प्रबंधन के लिए एसोसिएशन का गठन होना है, जिसमें रिम्स के डॉक्टर को नॉमिनेट कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।