कोडरमा। 35वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर बुधवार को उपायुक्त मेघा भारद्वाज और एसपी अनुदीप सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि जागरूकता रथ जिले के विभिन्न गांवों और पंचायतों में घूम घूम कर आमजनों, युवाओं और छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करने का कार्य करेगी। उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए नियमों का पालन कड़ाई से करें।
वहीं एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि 15 जनवरी से 14 फरवरी तक जिले में 35वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है, इसके तहत जागरूकता रथ को रवाना किया गया है। यह रथ घूम घूम कर ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा और सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक करने का कार्य करेगी। मौके पर डीडीसी ऋतुराज, एसी अनिल तिर्की, डीटीओ विजय कुमार सोनी आदि मौजूद थे।