कोडरमा। स्कार्ट गर्ल सर्विस देने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने के गिरोह के एक आरोपी नवलशाही थाना क्षेत्र के तोलखार नावाडीह निवासी सचिन शर्मा पिता मनोज शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने एक मोबाइल, दो सिम कार्ड, एक पासबुक और एक एटीएम बरामद किया है। उपरोक्त जानकारी एसपी अनुदीप सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया। एसपी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि गुप्त सूचना मिली थी कि साइबर अपराधियों के एक गिरोह नवलशाही थाना क्षेत्र के तोलखार में सक्रिय होकर लड़कियां उपलब्ध कराने के नाम पर लोगों को झांसे में लेकर पैसे की ठगी करने का काम कर रहा है, सूचना के आलोक में एसडीपीओ प्रवीण पुष्कर के नेतृत्व में टीम गठित किया गया, गठित टीम के द्वारा अनुसंधान के क्रम में छापामारी कर गिरोह के एक सदस्य सचिन शर्मा को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ और उसके मोबाइल की जांच के दौरान पता चला कि गिरोह के द्वारा स्कर्ट गर्ल सर्विस उपलब्ध कराने के लिए लोगों को फर्जी वेबसाइट का लिंक, होटलों के कमरे और लड़कियों की अश्लील फोटो व्हाट्सअप पर भेज कर, इसकी बुकिंग कराने के नाम पर लोगों से ऑनलाइन पैसों की ठगी की जाती थी। मामले को लेकर नवलशाही थाना में कांड संख्या 04/24 में मामला दर्ज किया गया है। छापामारी टीम में पुलिस निरीक्षक अवधेश सिंह, नवलशाही थाना प्रभारी सोनी प्रताप, एसआई कुमार शिवम, कुंदन कुमार, ऋषिकेश सिन्हा आदि शामिल थे।