कोडरमा। आगामी स्वतंत्रता दिवस की समारोह की तैयारियों को लेकर उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता को बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था व मुख्य कार्यक्रम स्थल पर की जाने वाली तैयारियों को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। साथ हीं स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल संचालन के लिए झंडोतोलन का समय, परेड में शामिल होने वाले विभिन्न टुकड़ियों के पूर्वाभ्यास, राष्ट्रगान का पूर्वाभ्यास एवं मुख्य समारोह स्थल पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा अन्य कार्यक्रमों को संपन्न कराने को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
उपायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली देशभक्ति पर आधारित सांस्कृति कार्यक्रम को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी सौमित्र शुक्ला, उप विकास आयुक्त ऋतुराज, अपर समाहर्ता पूनम कुजुर, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी, गोपनीय शाखा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, डोमचांच एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी, सदस्य व कर्मीगण आदि उपस्थित थे।