कोडरमा। नगर स्थित ध्वजाधारी आश्रम के प्रांगण में जिला जन वितरण संघ की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गोपाल कुमार गुतुल तथा संचालन मनोज यदुवंशी ने की। बैठक के दौरान फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष ओमकार नाथ झा के आह्वाहन पर अपनी लंबित मांगों को लेकर केंद्र एवं झारखंड सरकार की दमनकारी नीतियों के विरुद्ध 1 जनवरी 2024 से झारखंड प्रदेश के सभी 25400 जन-वितरण विक्रेताओं ने राशन बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। उसी के तहत जन-वितरण संघ के जिला के सभी पदाधिकारी, प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी एवं महिला समिति की महिलाओं ने बैठक में उपस्थित होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल में सम्मिलित होकर सहयोग करने का निर्णय लिया।
इस दौरान जिला भर के सभी जन-वितरण दुकानों में 1 जनवरी 2024 से वितरण व्यवस्था पूर्ण रूप से ठप रहेगा। बैठक के दौरान प्रदेश सचिव राजेंद्र सिंह ने लंबित मांगों पर प्रकाश डालते हुए एवं सभी प्रखंड अध्यक्ष से अपने प्रखंड में बैठक कर रणनीति जो तय की गई है उसको अमल कर जिलाध्यक्ष को सूचित करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल में सहयोग करने का आग्रह किया। वहीं जिलाध्यक्ष गोपाल कुमार गुतुल ने कहा कि विगत कई माह से केंद्र एवं राज्य सरकार को अपनी मांगों के विषय में स्मार-पत्र देकर धरना प्रदर्शन किया गया, किंतु हर बार केवल आश्वासन ही मिला। हमारी मांगों में मुख्य रूप से कमीशन की बढ़ोतरी और मानदेय की व्यवस्था, पूर्व की भांति अनुकंपा को बहाल करना, पीएमजीकेएवाई, एनएफएसए के कमीशन की भुगतान आदि शामिल है।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अपने-अपने मंतव्य दिये एवं एकजुट होकर हड़ताल को सफल बनाने का शपथ लिया। सभा में मुख्य रूप से गणेश स्वर्णकार, कौशर खान, मनोज पांडेय, विनोद बर्णवाल, सुरेश पांडेय, डोमन मेहता द्वारिका कुमार, महानंद सिंह दिनेश कुमार, अशोक कुमार, रंजीत कुमार, अशोक पांडेय, पवन पांडेय, विकास कुमार, रघुनाथ गोस्वामी, अनीता देवी राजकुमार सिंह, अविनाश कुमार अर्जुन मोदी, ज्ञानचंद मोदी आदि मौजूद थे।