कोडरमा। जिला नियोजनालय द्वारा मंगलवार को समाहरणालय परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। मेला का उदघाटन उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने किया। कार्यक्रम में जिले भर से आये युवक युवतियों को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि बेरोजगार युवक युवतियों के लिए रोजगार मेला एक बेहतर अवसर होता है, आपलोग अपनी क्षमता और प्रतिभा के आधार पर कम्पनियों में रोजगार पाकर आर्थिक रूप से निर्भर बन सकते हैं।
उन्होंने कहा कि जिले के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिले, इसके लिए समय समय पर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है और भविष्य में भी इस तरह का आयोजन किया जाएगा। वहीं जिला नियोजन पदाधिकारी इमरान फारूकी ने बताया कि रोजगार मेला में विभिन्न क्षेत्रों से 32 कम्पनियों, प्रतिष्ठानों ने भाग लिया। इन कम्पनियों के द्वारा अंतिम रूप से 89 अभ्यर्थियों का चयन किया गया, वहीं 397 अभ्यर्थियों का शॉर्ट लिस्ट किया गया।
मौके पर डीडीसी ऋतुराज, अरविंद कुमार, राजकुमार यादव, अविनाश कुमार आदि मौजूद थे।