जयनगर (कोडरमा)। प्रखंड अंतर्गत ककरचोली पंचायत के तरवन स्थित बिरसा मुंडा खेल मैदान में टीएसपीएल की ओर से आयोजित सीजन-3 चल रहे पंचायत स्तरीय नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मंगलवार को संपन्न हो गया। फाइनल मैच में हीरोडीह पंचायत के तेतरियाडीह की टीम ने खरकोटा टीम को 113 से हराकर चैंपियन बनी। वहीं मैच की शुरुआत खरकोटा की टीम ने टॉस जीतकर क्षेत्र रक्षक लिया। वहीं तेतरियाडीह की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में 8 विकेट खोकर 206 रन बनाए।
वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी खरकोटा की टीम ने मात्र 8.5 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 93 रन ही बनाए और तेतरियाडीह ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया। मैच में मुख्य अतिथि जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी, प्रमुख अंजू देवी, मुखिया राजकुमार यादव सहित अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं जिप उपाध्यक्ष ने कही कि खेलकूद से एक अलग पहचान बनाने के साथ-साथ आपसी भेदभाव भी मिटता है, यहां तक कि खेल से मानसिक विकास होता है। खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलनी चाहिए, हार जीत मायने नहीं रखता है। मैच में अंपायर के रूप में शहंशाह खान व कैफ खान तथा उद्घोषक ने निभाया।
मौके पर पप्पू कुमार सिंह, जैनेंद्र कुमार, सुनील कुमार, किशोर कुमार, विकास कुमार मंगलेश, यादव सुरेश यादव, मिथिलेश यादव, विनोद कुमार, दुर्गा, संजय, महेश, अरुण, सुरेश सहित कई खेल प्रेमी मौजूद थे।