कोडरमा। झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति की बैठक शुक्रवार को झुमरीतिलैया स्थित विवाह भवन में जिलाध्यक्ष बीरेंद्र पाण्डेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 21 अप्रैल को रांची में झामुमो के अगुवाई में आयोजित उलगुलान रैली की सफलता पर चर्चा की गई तथा रैली में जिले से 15 हज़ार लोगों की सहभागिता व कोडरमा लोकसभा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विनोद सिंह की जीत के लिए रणनीति बनाई गई।
इस दौरान बैठक में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विनोद सिंह भी बीच में पहुंचे और समर्थन की अपील किया। इस दौरान झामुमो के नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। वहीं उन्होंने कहा कि आज केंद्र की तानाशाही सरकार के द्वारा एनकेन प्रकारेण अपनी भी विपक्षियों को बिना वजह जेल भेजने का काम कर रही है, जबकि आज जो भी लोग भाजपा या उनके गठबंधन में शामिल दल में जैसे ही शामिल होते हैं सर्फ की तरह घुल जाते हैं।
वहीं उन्होंने कहा वैसे सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें। मौके पर गोपाल यादव, गंगा यादव, संजय पाण्डेय, श्यामदेव यादव, बैजनाथ मेहता, इश्लाम अंसारी, संजय साजन, शशिकांत पाण्डेय, अशोक कुमार, मो. नौशाद, निर्मला तिवारी, दिलीप गुप्ता, छोटू यादव, अखिलेश यादव, धर्मेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, मो. खलील अंसारी, अशोक सिंह, गणेश राय, शलेन्द्र सिंह, रंजीत भारती समेत काफ़ी संख्या में झामुमो के लोग मौजूद थे