डोमचांच (कोडरमा)। थाना परिसर में रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर बीडीओ भोला पांडेय की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक के दौरान थाना प्रभारी प्रेम कुमार ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करते हुए पर्व को मनाना है।
अखाड़ा कमिटियों को अपने वाॅलंटियर्स को रखना है, साथ ही उन्हें सख्त निर्देश दिया गया कि शराब पीकर जुलुश में शामिल नही होना है, डीजे पर पूर्ण पाबंदी रहेगी, पोलिटिकल पार्टी का झंडा, बैनर या लोगो नही होना चाहिए। जुलुश निकालने के लिए एसडीओ से अनुमति लेनी पडेगी। वहीं उन्होंने बताया कि पुलिस के द्वारा कुछ युवाओं को पुलिस मित्र का टी-शर्ट दिया जाएगा जो जुलुश के दौरान पुलिस का सहयोग करेंगे।
मौके पर जिप सदस्य शांति प्रिया, सीओ रविन्द्र पांडेय, सुरेश कुमार, अशोक यादव, भरत नारायण मेहता, बीरेंद्र मेहता, रंजीत साव, हाजी मुस्लिम अंसारी, नीलकंठ मेहता, गुड्डू यादव, अंगलाल राम, सुरेश विश्वकर्मा, केपी चैधरी, राजकुमार यादव, मुंशी मेहता, कैलाश यादव, राजेन्द्र यादव, आदित्य बर्णवाल, वकील यादव, रामपुकार भारती समेत कई लोग मौजूद थे।