रांची। राज्य की डिजिटल पंचायतों में सीएससी केंद्रों के द्वारा डाक मित्र सेवाएं भी मिलनी शुरू हो गयी हैं। फिलहाल पहले फेज में इसे आईएसओ परियोजना के लिए चिन्हित पंचायतों में लागू किया गया है। धीरे धीरे बाकी सभी पंचायतों में भी डाक विभाग की सेवाएं मिलने लगेंगी, जिन 30 चयनित ग्राम पंचायतों में अभी (पहले फेज में) डाक सेवाएं शुरू की गई हैं, उनमें डाक विभाग के स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड पोस्ट की सुविधा सीएससी के जरिये मिलने लगी हैं।
इससे अब ग्रामीणों को अपनी पंचायतों के जरिये ही डाक सेवाएं मिलने लगी हैं और शहरों की ओर दौडने के झंझट से छुटकारा मिलने भी लगा है।
उल्लेखनीय है कि डिजिटल पंचायत स्कीम के तहत पंचायत भवनों में स्थित सीएससी सेंटर के जरिये विभिन्न तरह की सुविधाओं को ग्रामीणों को उपलब्ध कराए जाने का काम शुरू हो गया है। इससे ग्रामीणों को अपने ही पंचायतों में कई तरह की सेवाएं मिलने लगेंगी।