कोडरमा। लोक आस्था और शुद्धता का प्रतीक चार दिवसीय छठ महापर्व के दूसरे दिन शनिवार को पूरी श्रद्धा और भक्ति कर साथ खरना सम्पन्न हुआ। छठव्रतियों ने दिन भर निर्जला उपवास कर, शाम को पूजा अर्चना के बाद खरना का प्रसाद ग्रहण किये, इसके साथ ही व्रतियों का 36 घण्टे का निर्जला उपवास शुरू हो गया, रविवार के जिले के विभिन्न छठ घाटों में अस्ताचलगामी भगवान भाष्कर को पहला अर्ध्य दिया जाएगा।
वहीं सोमवार की सुबह उदीयमान भगवान भाष्कर को अर्ध्य देकर पर्व का पारण होगा, इसको लेकर जिले के विभिन्न छठ घाटों की साफ सफाई कर, आकर्षक रूप से सजाया गया वहीं विद्युत सज्जा करते हुए, जगह जगह पर तोरण द्वार बनाये गए, पूजा को सफल बनाने के लिए विभिन्न पूजा समितियों के पदाधिकारी और सदस्य सक्रिय रूप से लगे हुए हैं, व्रतियों को छठ घाट जाने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए घाट जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों की साफ सफाई के साथ विद्युत सज्जा किया गया है।
छठ पूजा को लेकर विधि व्यवस्था चाक चौबंद, जगह जगह पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात
उपायुक्त मेघा भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह के द्वारा संयुक्त निर्देश जारी कर छठ पूजा को लेकर जिले के प्रमुख चौक चौराहों, संवेदनशील जगहों और छठ घाटों में पर्याप्त बल के साथ दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है, डीसी एसपी द्वारा जारी संयुक्त निर्देश में छठ घाटों और घाट जाने वाले प्रमुख मार्गों पर विशेष सतर्कता बरतने आदि का निर्देश दिया गया है, इसके अलावे पेट्रोलिंग के लिए अलग अलग क्षेत्रों के लिए विशेष गश्ती दल की व्यवस्था की गई,जो पूजा के दौरान अपने अपने निर्धारित रूट पर लगातार गश्ती करेंगे।