कोडरमा। सेफ सोसाइटी एवं आदित्य बिरला एजुकेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में किशोरी स्वास्थ्य “मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन मानव एक अधिकार“ के तहत जागरूकता अभियान रथ 9 जनवरी 2024 मुंबई ऑफिस से शुरुआत करवाकर पूरे भारत वर्ष के 25 राज्यों के गांव-गांव घूम कर 15 अप्रैल 2024 तक किशोरी मासिक धर्म स्वच्छता अभियान एक मानव अधिकार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस दौरान 8 फरवरी को सदर अस्पताल से सिविल सर्जन डाॅ. अनिल कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर उजास एक्सप्रेस को रवाना किया गया, जिसमें किशोरियों के माहवारी स्वच्छता प्रबंधन की जानकारी देने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक एवं वार्तालाप, सेमिनार के माध्यम से नव किशोरियों को जागरूक किया जाएगा।
किशोरियों को ट्रेनिंग देने के लिए तबस्सुम अली महिला ट्रेनर को नियुक्त किया गया है, इन्हीं के द्वारा पूरे जिले के हर एक स्कूल में जाकर, गांव में जाकर किशोरियों को साफ सफाई के बारे में जानकारी दी जायेगी। साथ ही संस्था सेफ सोसाइटी झारखंड के अति पिछड़े तीन जिलों में कोडरमा, गिरिडीह, चतरा में रिमोट एरिया माहवारी स्वक्षता प्रबंधन जागरूकता की बहुत जरूरत है, इन तीनों जिलों में 3000 (किशोरियों, महिलाओं, लड़कों, आशा, एएनएम) को भी प्रशिक्षित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के संयोजक सेफ सोसाइटी से कन्हाई तिवारी एवं आदित्य बिरला एजुकेशन ट्रस्ट की ओर से रूद्रेश कुमार को नियुक्त किया गया है, इन्हीं के देखरेख में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। नुक्कड़ नाटक करने वाले कलाकारों के डायरेक्टर पिं्रस प्रभात के अगुवाई में कोडरमा चतरा, गिरिडीह जिला के सैकड़ो गांव में घूम-घूम कर नाटक के माध्यम से किशोरियों को जागरूक किया जाएगा एवं सभी को मुफ्त सैनिटरी पैड वितरण किया जाएगा।