कोडरमा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव संग कोडरमा स्थित प्रसिद्ध चंचालिनी धाम मंदिर में शनिवार को पैदल सीढ़ी चढ़ कर माता का दर्शन किए। वहीं डॉ. नीरा यादव ने मंदिर में पूर्ण विधि विधान से पूजा-अर्चना की और भक्तों एवं कार्यकर्ताओं के साथ आरती भी किए। विधायक ने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया और पुजारियों से बातचीत की एवं उन्होंने मंदिर के विकास के लिए शेष रहे हर संभव मदद का आश्वासन दिया। स्थानीय ने डॉ. नीरा यादव द्वारा दिए गए पानी टंकी, बोरिंग एवं कृष्णा शेड की सराहना की।
वहीं विधायक ने कहा कि धर्म और संस्कृति हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं और वह अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास में धर्म और संस्कृति का योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पूजन के पश्चात् भाजपा कार्यकर्ताओं ने भोजन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस तरह का पूजन के साथ-साथ विधायक डॉ. नीरा यादव के साथ एकत्रित एक साथ भोजन करना हमलोगों के मजबूत सांगठनिक राजनीतिक एकता को दर्शाता है। सभी कार्यकर्ताओं ने उत्साह पूर्वक कार्यक्रम को सफल बनाया और उम्मीद किया कि ऐसे ही बराबर कार्यक्रम का आयोजन होता रहे और एकजुटता इसी तरह बरकरार रहे।
मौके पर विधायक पति विजय यादव व परिवार के सदस्य, प्रकाश राम, रामचंद्र सिंह, महेश राय, विजय यादव, पिंटू यादव, विनोद कुमार मुन्ना, संजीव यादव, प्रवीण पांडे, बिरेंद्र सिंह, रंजीत सिंह, सुधीर यादव, राजकुमार यादव, बबलू सिंह, राजू सिंह, किशोर यादव, कालेश्वर यादव, उमेश राम, सुनील यादव, बंशीधर यादव, राजा यादव, अशोक सिंह, मुकेश राम, कुलदीप राम, बालमुकुंद सिंह, सुधीर सिंह, उमा देवी, रंजु यादव, मधु सिंह, चंदन सिंह, अंबुज मोहन, अजित बर्णवाल, नवीन चंद्रवंशी, महेंद्र यादव, कैलाश यादव, विजय शुक्ला, गंगाधर यादव, शिवशंकर यादव, अजय यादव, शंकर यादव, सुनील भारती, अजय पांडे, मिथलेश सिंह, अर्जुन यादव, काशी पंडित, पवन सिंह, शिवराम यादव, प्रकाश पंडित समेत सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवं महिलाएं उपस्थित थे।