वाराणसी। भाजपा उम्मीदवार एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी इंडी गठबंधन के अजय राय को 1 लाख 52 हजार 513 मतों से हरा दिया है ।
प्रधानमंत्री मोदी के लगातार बढ़त को देख उत्साहित भाजपा कार्यकर्ता यहां सड़कों पर जश्न मना रहे थे । भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नई सड़क गीता मंदिर के समीप आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिला कर जश्न मनाया। यहाँ पर नरेन्द्र मोदी सहित सातों प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो गया । पहड़िया स्थित मतगणना स्थल पर पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू हुई थी ।
मतगणना लगभग 30 राउंड तक चला । राजनीतिक विश्लेषक से लेकर आम आदमी तक वाराणसी से मोदी की जीत तय मान रहे थे । उनका कहना है कि जीत का अंतर जो अनुमान था वैसा नहीं रहा । हालांकि शुरुआती दौर में अजय राय ने भाजपा प्रत्याशी से बढ़त भी बना ली थी।
गांधीनगर से अमित शाह की बड़ी जीत
वही भाजपा नेता और गृहमंत्री अमित शाह लोकसभा चुनाव 2024 में रिकॉर्ड जीत दर्ज की है । शाह ने गांधीनगर से 7,44,716 मतों की बढ़त से कांग्रेस की सोनल पटेल पर जीत दर्ज किया है । चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 5 बजे तक अमित शाह को 10 लाख 10 हजार वोट मिल चुके हैं।