कोडरमा। नेहरू युवा केंद्र द्वारा शारदा केमिस्ट्री क्लासेस झुमरीतिलैया में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में तिलैया थाना के सब इंस्पेक्टर क्लीमेंट लिंडा, विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिक्षक विकाश कुमार, शिक्षक विजय यादव उपस्थित हुए।
वहीं मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता के बारे में जानकारी युवाओं के बीच साझा किया और कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट पहने, सीट बेल्ट जरूर लगाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति का दुर्घटना सड़क पर हो जाए, उसे सहायता कर एंबुलेंस को बुलाकर मदद करें। वहीं शिक्षक विकास कुमार ने रोड सेफ्टी के बारे में विस्तृत जानकारी साझा किया।
वहीं पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सनी राणा ने केंद्र से जुड़े सारे कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दिए एवं केंद्र से जुड़ने के लिए कहा। इसके बाद सड़क जागरूकता रैली निकाला गया। जहां चौक चौराहों पर सड़क सुरक्षा लेकर जागरूक किया गया। मौके पर रिंकी, अनुराधा, चंचला, कोमल, गुड्डू, मनीष, प्रेम, आशीष आदि मौजूद थे।