नवादा । नवादा के पकरीबरावां- वारिसलीगंज पथ पर पकरीबरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत धेवधा गांव के समीप बुधवार को बोलेरो एवं बाइक की सीधी टक्कर हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। मृतक की पहचान डोला गांव के टोला लखनपुरा निवासी राजन मांझी के पुत्र नीरज कुमार के रूप में की गई। दो घायलों में इसी गांव के बुधन मांझी के पुत्र राकेश कुमार एवं बुंदेल मांझी के पुत्र पंकज मांझी के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों द्वारा दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक स्थिति में नवादा रेफर कर दिया गया।
मौके पर पहुंचे पकरीबरावां थानाध्यक्ष अजय कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है। तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर वारिसलीगंज से पकरीबरावां की ओर घर जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक बोलेरो से सीधी टक्कर हो गई। बोलेरो वाहन तेज गति में वारिसलीगंज की ओर जा रही थी।
चचेरी बहन की शादी का निमंत्रण कार्ड बांटने गया था नीरज –
सड़क दुर्घटना में मारे गए मृतक नीरज के चचेरी बहन की शादी है। स्वजन ने बताया कि वह शादी का कार्ड बांटने राजगीर गया था। लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गया। युवक की मौत से स्वजन में कोहराम मच गया। बहन की डोली उठने से पहले उसकी अर्थी उठ गई। एक भाई राजेश जिंदगी एवं मौत की जंग लड़ रहा है। स्वजन का रो- रोकर बुरा हाल है। हर कोई इस मनहूस घड़ी को कोस रहा है। फिलहाल लोग स्वजन को ढांढस बंधाने में जुटे है।
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि घटना को लेकर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। शव का पोस्मार्टम करा दिया गया है ।थाना प्रभारी अजय कुमार ने मृतक की मां को 5000 हजार नगद मदद की राशि देकर परिवार को सांत्वना देने का मानवीय परिचय दिया।इधर उन्होंने बताया कि दुर्घटना में शामिल वाहन लाल रंग का वोलोरो को जब्त कर लिया गया है