सतगावां (कोडरमा)। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के मद्देनजर बुधवार को थाना परिसर में प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी दिवाकर कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में हिन्दू व मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाग लिया। इस दौरान थाना प्रभारी ने दोनों समुदाय से प्रखंड के विभिन्न मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर होने वाले पूजा-पाठ, भजन-कीर्तन को शांति व सौहार्दपूर्ण सम्पन्न कराने की अपील की, जिससे प्रखंड में एक मिसाल कायम हो।
वहीं लोगों ने आये दिन बासोडीह बाजार में सड़क जाम की स्थिति की समस्या को रखा। वहीं विधायक प्रतिनिधि सह जिप सदस्य प्रतिनिधि धनंजय यादव ने वैद्यडीह स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के कारण पड़ोसी राज्य बिहार के लोगों के द्वारा शराब पीकर व शराब ले जाने के कारण आये दिन सड़क हादसा होने की समस्या रखी। धन्यवाद ज्ञापन एसआई आनंद कुमार साह ने किया।
मौके पर एसआई उमाकांत सिंह, उप प्रमुख मनोज कुमार निराला, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष विजय सिंह, रामावतार चौधरी, धनंजय यादव, मंटू चौधरी, भोला बर्णवाल, महेंद्र यादव, बिनोद यादव, शंकर यादव, सुनील सिंह, धनंजय कुमार यादव, नईमउदीन, उपेंद्र यादव, रामविलास सिंह, दिवाकर कुमार, मो. अजहर रब्बानी, ब्यूटी कुमारी, मो. इरशाद, सदानंद सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी समेत ग्रामीण मौजूद थे।