पूर्णिया। रुखसाना की हत्या इसलिए कर दी कि उसके घर वाले ने ससुराल वालों को दो लाख रुपये और मोटरसाइकिल दहेज में नहीं दी। घटना से पूरा इलाका स्तब्ध है। रुखसाना चार बच्चे की मां के साथ ही 6 महीने की गर्भवती भी थी । महिला को बुरी तरह मारा और पीटा गया है ।
घर वालों ने बताया कि पहले महिला को बुरी तरह पीटा गया। हाथ के नस भी काट दिए गए हैं और फिर उसके प्राइवेट पार्ट को भी बुरी तरह नुकसान पहुंचाया गया। घर वाले इतनी बड़ी घटना से काफी दुखी है एवं उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि चार-चार बच्चों की मां रुखसाना को दरिंदों ने कैसे मार दिया। शादी के इतने दिनों बाद इस घटना को अंजाम उसके ससुराल वाले देंगे यह कल्पना नहीं थी।
पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस ने कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। इस मामले में पति, ससुर और देवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। रुखसाना की सास और भैंसुर फरार हैं।
मामला डगरूआ थाना के धनगामा डुमरा गांव का है। तीस वर्षीय रुखसाना कटिहार के कदवा थाना क्षेत्र के खुशहालपुर की रहने वाली थी। इसकी शादी दस वर्ष पूर्व पूर्णिया डगरूआ के अजीजुल रहमान 35 से हुई थी, जिससे उसे एक बेटा और तीन बेटियां थी।