पलामू: पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर पलामू जिले में भी जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। अगामी 10 सितंबर को जिले के चारों अनुमंडल स्तर पर पूर्वाहन 11 बजे से इस कार्यक्रम की शुरूआत होगी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। सभी कार्यक्रम का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नेतृत्व करेंगे। ऑफलाइन और ऑनलाइन शिकायत सुनी जायेंगी। निर्धारित समय में शिकायतों पर एक्शन की जानकारी देनी होगी।
जिले की पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि जन शिकायत समाधान कार्यक्रम जिले के लेस्लीगंज, छतरपुर, विश्रामपुर, मेदिनीनगर सदर और हुसैनाबाद पुलिस अनुमंडल स्तर पर आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में नागरिकों की समस्या-शिकायत का त्वरित निष्पादन किया जाना है। आज से ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायतें ली जायेंगी। इस कार्यक्रम को लेकर जागरुकता अभियान भी चलाया जायेगा। पांच सितंबर को हुसैनाबाद एवं छतरपुर, 6 को लेस्लीगंज एवं विश्रामपुर अनुमंडल, 7 को सदर अनुमंडल क्षेत्र में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जायेगा।
इस कार्यक्रम के दौरान प्राप्त लिखित एवं मौखिक समस्याओं पर प्रखंड कार्यालय एवं थाना, ओपी के पदाधिकारियों से संपर्क स्थापित कर शिकायतों का निष्पादन किया जायेगा। उन्होंने आम लोगों से इन शिविरों में भाग लेकर शिकायत करने का आग्रह किया है।
एसपी के अनुसार लेस्लीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत धावाडीह पंचायत भवन, छतरपुर के राजकीय कृत प्लस टू हाइस्कूल छतरपुर, विश्रामपुर में जनता उच्च विद्यालय, शहर थाना क्षेत्र के मेमोरियल हॉल बेलवाटिकर, हुसैनाबाद में टाउन हॉल में शिविर का आयोजन एक साथ किया जायेगा। लोग शिकायतों को व्हाटसएप नंबर (9122439779), इमेल एवं अन्य डिजिटल माध्यम से भेज सकते हैं।