भागलपुर: जिले के सुल्तानगंज थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर सैलून से अपने पोते का बाल कटवा कर घर जा रही सेवानिवृत्त महिला नर्स से बायपास रोड में बाइक सवार दो युवक बुधवार की सुबह लगभग 9 बजे चेन छीनकर भागने लगा। तभी सुल्तानगंज के बायपास निवासी भीम सिंह की पत्नी पीड़िता इंदु देवी जोर-जोर से चिल्लाने लगी। तभी स्थानीय लोगों ने उसे खदेड़ कर सुल्तानगंज के कृष्णगढ़ मोड़ के समीप एक आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सुलतानगंज थाना पुलिस को दी।
घटना की सूचना पाकर सुलतानगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से छिना गया चैन और अपाची बाइक बरामद कर लिया। आरोपी अपना घर कटिहार जिला बता रहा है। फिलहाल उक्त आरोपी का पुलिस अभिरक्षा में रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज में इलाज चल रहा है। उधर पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है। उक्त आरोपी का किस गेंग के लिए काम करता है और इसका अपराधिक इतिहास भी पुलिस खंगाल रही है।