–महामंडलेश्वर, केंद्रीय मंत्री व विधायक कार्यक्रम में हुईं शामिल
कोडरमा। रामनवमी के मौके पर रविवार को कोडरमा रामनवमी महासमिति के तत्वावधान में आयोजित रामनवमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। रामनवमी के मौके पर कोडरमा के विभिन्न अखाड़ा कमेटियों द्वारा निकाली गई झांकियां इस वर्ष आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा। सर्व विदित है कि कोडरमा गांधी चैक स्थित आयोजन स्थल में रामनवमी महासमिति कोडरमा के द्वारा वर्ष 2017 से अखाड़ा समितियों का स्वागत अभिनंदन एवं शौर्य प्रदर्शन समारोह का आयोजन किया जाता आ रहा है। रामनवमी के मौके पर आयोजित स्वागत अभिनंदन समारोह में 18 अखाड़ों के प्रतिभागी शामिल हुए।
विभिन्न अखाड़ों के द्वारा भव्य जुलूस तथा सुंदर झांकियों निकाली गई। उद्घाटन समारोह में बतौर उद्घाटन कर्ता महामंडलेश्वर श्री सुखदेव दास जी महाराज एवं बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी व विशिष्ट अतिथि कोडरमा विधायक डाॅ. नीरा यादव शामिल हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासमिति के अध्यक्ष मनोज कुमार झुन्नू व संचालन संरक्षक प्रवीण चंद्रा एवं महासचिव अजय पांडेय ने संयुक्त रूप से किया। महामंडलेश्वर द्वारा शंखनाद के साथ फीता काटकर कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने महासमिति को बेहतर आयोजन के लिये धन्यवाद दिया।
वहीं महामंडलेश्वर ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से राम भक्तों में उत्साह दिखता है। वहीं केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि देश में जो परिस्थिति बन रही है, ऐसे में सनातनियों को एकजुट रहना होगा। वहीं विधायक डाॅ. नीरा यादव ने कहा कि आज की महिलाएं भी शस्त्र प्रदर्शन कर उत्साह बढ़ा रही हैं। वहीं दूसरी ओर महावीरी झंडा मिलान को लेकर विभिन्न अखाड़ों से हजारों की संख्या में विशाल जुलूस एवं भव्य झांकियों के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे। विभिन्न अखाड़ों के द्वारा एक से बढ़कर एक सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गई। साथ ही पुष्प वर्षा कर प्रभु श्रीराम के जयकारों के साथ महा समिति के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।

अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
महासमिति के द्वारा आंगतुक अतिथियों एवं विभिन्न अखाड़ों से आए अखाड़ा कमेटी के अध्यक्ष और सचिव को अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत संध्या 6 बजे से आयोजित शौर्य प्रतियोगिता के आयोजन की रंगारंग शुरुआत हुई। जिसमें विभिन्न अखाड़ों से आए सैकड़ों युवाओं ने जय श्री राम की धुन और प्रभु श्रीराम के जयकारों के बीच शस्त्र प्रदर्शन किया। देर रात तक कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित अपार जनसमूह ने बेहद ही शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम का आनंद लिया। वहीं विधि व्यवस्था के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर जिला प्रशासन काफी सक्रिय रही। कार्यक्रम स्थल पर स्वयं एसपी अनुदीप सिंह एवं एसडीओ रिया सिंह मौजूद थे।
झांकी में महाकुंभ मेला व श्री राम जानकी की झांकी इस वर्ष आकर्षण का मुख्य केंद्र था। कार्यक्रम समापन के पूर्व निर्णायक मंडल के द्वारा शौर्य प्रदर्शन में लाठी, तलवार, भाला, बामा, सामूहिक शस्त्र प्रदर्शन में बेहतर करने वाले प्रतिभागियों को लेकर अपना निर्णय प्रस्तुत किया। वहीं आगंतुक अतिथियों, महासमिति के पदाधिकारियों और निर्णायक मंडली के द्वारा शौर्य प्रदर्शन में बेहतर करने वाले प्रतिभागियों को शील्ड एवं मैडल देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
शील्ड व मेडल भेंट कर किया गया सम्मानित
झांकी प्रदर्शन में प्रथम स्थान लोचनपुर अखाड़ा कमेटी, द्वितीय फरेंदा और तृतीय पुरस्कार गिरिडीह रोड कोडरमा को मिला, जबकि लाठी में प्रथम बदडीहा, द्वितीय लोचनपुर एवं तृतीय स्थान गिरिडीह रोड ने प्राप्त किया। वहीं तलवार में प्रथम गिरिडीह रोड, द्वितीय पांडेयडीह एवं तृतीय स्थान गिरिडीह रोड ने प्राप्त किया। वहीं बाना में प्रथम प्रेम कुमार, द्वितीय अंकित सिंह एवं तृतीय स्थान डेविड आर्यन ने प्राप्त किया। अनुशासन को लेकर विभिन्न प्रतिभागियो को शील्ड एवं मेडल भेंट कर सम्मानित किया गया।

मौके पर महासमिति के अध्यक्ष मनोज कुमार झुन्नू, संरक्षक प्रवीण चंद्रा, महासचिव अजय पांडेय, उपाध्यक्ष सूरज यादव, प्रवीण पांडेय, अजीत बवर्णवाल, सचिव उत्तम कुमार, महेश भारती, संजय सिंह, अक्षय रंजन, दीपक सिंह, विनय सिंह, शशि सिंह, देवराज पाण्डेय, राजू विश्वकर्मा, अजीत सिंह, निर्णायक मंडली के जयप्रकाश राम, बैजनाथ यादव, अजय झा, यमुना यादव, महावीर यादव, गोपाल यादव, राजा सिंह, बिट्टू सिंह, अमरदीप गिरी, सागर कुमार, राजू राणा, दिलीप सिंह, संजय पासवान, राजू यादव, अनु सिंह, छोटी यादव, रोहित पांडेय, सुखदेव सिंह, रोहन सिंह समेत हजारों की संख्या में रामभक्त मौजूद थे।