रांची: झारखण्ड में आज आंधी तूफ़ान के साथ बारिश हो सकती है. वज्रपात की आशंका भी जताई जा रही है.मौसम विभाग के अनुसार आज (सोमवार) से मौसम का मिजाज़ बदल सकता है. 40-50 किलोमीटर की प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलेंगी और इसके चलते मौसम विभाग ने राज्य में येलो अलर्ट भी जारी किया है . मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया की सोमवार को राज्य के कई पूर्वी भागों में बारिश के साथ , ओलावृष्टि और तेज़ हवाएं चलने का अनुमान लगाया है.

वज्रपात की सम्भावना
झारखण्ड पश्चिमी भागों में बारिश के साथ वज्रपात की आशंका भी जताई जा रही है. बारिश के साथ तेज़ हवाएं चलने का भी अनुमान है , इसलिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है.
झारखण्ड में 19अप्रैल तक बारिश हो सकती है , और 17 अप्रैल तक येलो अलर्ट जारी कर दिया है . लोगो से बारिश में सावधान रहने की अपील की गई है