कोडरमा। सिविल सर्जन सभागार में शनिवार को झासा (राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ) की बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से संघ के कोडरमा जिला इकाई का पुनर्गठन किया गया। जिसमें सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. रमण कुमार और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आरपी शर्मा को संरक्षक बनाया गया।
वहीं अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से डॉ. सतेंद्र कुमार सिन्हा और सचिव डॉ. रंजीत कुमार एसीएमओ सह डीएस सदर अस्पताल को चयन किया गया। इसके अलावे जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार को उपाध्यक्ष, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ. कुलदीप कुमार व दंत चिकित्सक डॉ. नीलमणि को संयुक्त सचिव, संयोजक डॉ. अरुण कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ. आशीष राज तथा कार्यकरिणी सदस्य के रूप में डॉ. सत्यनारायण भगत, डॉ. सोमेश, डॉ. शालिनी कौशल, डॉ. गुंजन, डॉ. प्रियांशु बर्णवाल और डॉ. सोनी कुमारी का चयन किया गया।
वहीं सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार ने झासा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि उम्मीद करते हैं कि जिस उम्मीद और भरोसे के साथ जिला कमिटी का पुनर्गठन किया गया है, वह पूरी तरह सफल हो, कमिटी के पदाधिकारी संघ के सदस्यों के साथ तालमेल बनाकर, समस्याओं का समाधान करेंगे।