खूंटी। खूंटी पुलिस के सौजन्य सें खूंटी के नगर भवन और तोंरपा थाना परिसर स्थित सभागार में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खूंटी में कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक अमन कुमार और तोरपा में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ख्रिस्टोफर केरकेट्टा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
मौके पर एसपी ने जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि खूंटी जिले के नागरिकों की शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निवारण तथा पुलिस एवं नागरिकों के बीच अविश्वास एवं दूरी को समाप्त करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें भाग लेकर आप अपनी शिकायतों के निवारण के साथ-साथ कई महत्त्वपूर्ण मामलों की जानकारी लेकर खुद को जागरूक कर सकते हैं।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा हिट एंड रन मामलों में पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि का चेक प्रदान किया गया। साथ ही मानव तस्करी मामले में छुड़ाई गई महिलाओं को मंच पर आमंत्रित कर प्रोत्साहित भी किया गया। नगर भवन खूंटी में आयोजित कार्यक्रम में खूंटी पुलिस अनुमण्डल के पांच थाना खूंटी, मुरहू, सायको, अड़की और मारंगहादा थाना से जुड़े मामलों का निष्पादन किया गया। तोरपा पुलिस अनुमण्डल के लिए तोरपा थाना स्थित सभागार तीन थानों तोरपा, तपकरा और रनिया थाना क्षेत्र के लिए कार्यक्रम आयोजित कर शिकायतों का निष्पादन किया गया। कार्यक्रम में लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई। इनमें मामलों में मुख्य रूप से आपसी विवाद, लड़ाई-झगड़ा, जमीन विवाद, सड़कों का अतिक्रमण समेत अन्य मामले शामिल थे।
जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में कई मामलों पर चर्चा कर लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गई। इनमें मुख्य रूप से गुमशुदा बच्चों एवं महिला सुरक्षा संबंधी कानून, पीड़ितों को मुआवजा, नए आपराधिक कानून के अन्तर्गत जीरो एफआइआर एवं ऑनलाइन एफआइआर प्रणाली, डायल 112 तथा 1930 (साइबर फ्रॉड) एस.सी-एस.टी. अत्याचार निवारण अधिनियम, संपत्ति मूलक अपराध, साइबर अपराधियों द्वारा ठगी के तरीके, मानव तस्करी, नशीले पदार्थों का सेवन बिक्री की रोकथाम समेत अन्य मामलों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया गया।
खूंटी के कार्यक्रम में वन प्रमंडल पदाधिकारी, सेक्रेटरी डालसा, अनुमंडल पदाधिकारी खूंटी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खूंटी, अन्य संबंधित पदाधिकारी, स्थानीय नागरिक, शिकायतकर्ता के अलावा संबंधित थाना के थानेदार आदि उपस्थित थे।
तोरपा के कार्यक्रम में एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा, अंचलाधिकारी पूजा बिन्हा, तोरपा थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय, रनिया थाना प्रभारी विकास कुमार जयसवाल सहित मुखिया, विभिन्न विभागों के अधिकारी और अन्य उपस्थित थे।