गिरिडीहः प्रधानमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नरेन्द्र मोदी मंगलवार को झारखंड में चुनावी जनसभा को सबोधित करेंगे। वे गिरिडीह और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी एवं अन्नपूर्णा देवी के लिए आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जनसभा गिरिडीह जिला अंतर्गत बिरनी प्रखंड के पेशम अरवाड़ मैदान में आयोजित की गई है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी का झारखंड में यह तीसरा दौरा है। इसके पहले वह 03 और 04 मई को दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आये थे। इसके बाद दूसरी बार 11 मई को चतरा में जनसभा को संबोधित किया था।
वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एसपीजी ने सुरक्षा की कमान संभाल रखी है। गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के अलावा एसपी दीपक कुमार शर्मा भी सुरक्षा व्यवस्था के अलावा विधि व्यवस्था में जुटे हैं।जानकारी के अनुसार पीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के लिए पांच आईपीएस, 30 डीएसपी, 50 इंस्पेक्टर, 300 सब इंस्पेक्टर, 1400 जवानों को तैनात किया गया है। सभास्थल से लगभग 3.5 किमी दूरी पर चरगो में तीन हैलीपेड बनाया गया है।यहां हेलीकाप्टर की ट्रायल लेंडिग भी हो चुकी है।