पलामू। झारखंड आन्दोलनकारी संघर्ष मोर्चा के बुधवार को एकदिवसीय झारखंड बंद को लेकर मंगलवार शाम जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में आन्दोलनकारियों ने मशाल जुलूस निकाला। वे अपने हाथों में मशाल और झंडा लिए अपनी मांगो के समर्थन में जोशपूर्ण नारे लगा रहे थे।
जेल जाने की बाध्यता समाप्त कर सभी आन्दोलनकारी को मान सम्मान व स्वाभिमान की रक्षा करो, सभी आन्दोलनकारी को सम्मान राशि 50-50 हजार पेन्शन दो, आन्दोलनकारियों के आश्रितों को नियोजन में आरक्षण दो, स्वतंत्रता सेनानियों जैसी सभी सुविधाएं मुहैया कराओ, समता जजमेंट लागू कर तमाम प्राकृतिक संपदाओं पर 26 प्रतिशत अधिकार दो, जल जंगल जमीन पर झारखंडी जनता का अधिकार दो, आश्रितों को शिक्षा, चिकित्सा की निःशुल्क गारंटी करो, इन्डिया गठबन्धन की हेमंत सोरेन सरकार मुर्दाबाद, झारखण्ड में लूट बंद करो, प्राकृतिक संसाधनों का दोहन बंद करो, आन्दोलनकारी के नकली बंशज हेमंत सोरेन सरकार मुर्दाबाद, कल झारखण्ड बंद रहेगा आदि नारों से दुकानदारों, वाहन चालकों व मालिकों से बंद का समर्थन करने का आह्वान किया।
मशाल जुलूस अम्बेडकर छात्रावास से निकल कर रेडमा चौक, कचहरी चौक होते राजेन्द्र चौक छमुहान पर समाप्त हुआ। कार्यक्रम का नेतृत्व झारखण्ड आन्दोलनकारी संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय संयोजक सतीश कुमार, प्रमंडलीय अध्यक्ष बिकेश शुक्ला और प्रमोद सोनी कर रहे थे। उनके साथ बड़ी संख्या में आन्दोलनकारी मौजूद थे।