WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
पूर्वी चंपारण। जिले के कोटवा थाना क्षेत्र के गढ़वा खजुरिया चौक के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर एक अनियंत्रित ट्रक ने आगे चल रहे ट्रेक्टर ट्राली में ठोकर मार दी। जिससे ट्रेक्टर पर बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई ।
मृतक की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र के तिवारी टोला निवासी नवल पटेल के 22 वर्षीय पुत्र राजकुमार पटेल के रूप में की गई है।घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और एनएच 27 जाम कर दिया।हालांकि सूचना पर पहुची पुलिस ने लोगों को समझ बुझा कर सड़क जाम समाप्त कराया। ट्रेक्टर गोपालगंज की तरफ से मिल में गन्ना गिरा कर लौट रहा था और ट्रक भी गोपालगंज की तरफ से पीपराकोठी की ओर जा रहा था।
थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि मृतक ट्रेक्टर का उप चालक था।ट्रेक्टर और ट्रक को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है।