लिट्टीपाड़ा (पाकुड़): थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा हिरणपुर मुख्य सड़क नवाडीह के समीप एक बीड़ी पत्ता लदा ट्रक सीजी19बीएफ 0864अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे नवाडीह निवासी सुशील मड़ैया का घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है जिस समय गाड़ी पलटी मारा उस समय घर में कोई व्यक्ति नहीं था। गृह स्वामी अपना ससुराल दुमका गया हुआ था। पड़ोसी के सूचना पर सुबह घर पहुंचा तो देखा कि घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया सारा सामान मिट्टी में दब गया।
जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या सीजी 19बीएफ 0864दुमका की ओर पाकुड़ जा रहा था।वहीं मौके देख चालक भागने में सफल रहा। गृह स्वामी ने बताया मिट्टी का घर था किसी तरह हम सभी परिवार रहते थे खाने पीने का सारा समान भी था,अब कुछ नहीं बचा। उन्होंने प्रशासन से उचित मुवावजे की मांग किया हैं। इधर लिट्टीपाड़ा पुलिस को सूचना मिलते ही आगे की कारवाई में जुट गए हैं।