कोडरमा। लक्खीबागी स्थित वसुंधरा गार्डन में लेक गार्डन वूमेन एंड चिल्ड्रन डेवलपमेंट सेंटर एवं टीडीएच जर्मनी के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय आवासीय युवा क्षमता वर्धन प्रशिक्षण का समापन गुरुवार को किया गया। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से युवाओं को जलवायु परिवर्तन एवं ग्लोबल वार्मिंग से उत्पन्न खतरों के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही युवाओं को ऐसे उद्यम की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया गया। जिससे पर्यावरण में संतुलन बना रहे साथ ही साथ पर्यावरण को हो रहे नुकसान को भी कम किया जा सके।
प्रशिक्षण में बतौर प्रशिक्षक रूपेश कुमार एवं तुलसी कुमार ने युवाओं को कई तरह के खेल एवं गतिविधियों के माध्यम से पर्यावरण के हो रहे नुकसान एवं इसे संरक्षित करने के उपायों पर बल दिया। वहीं बतौर प्रशिक्षक रूपेश कुमार ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग तथा जलवायु परिवर्तन पूरे दुनिया के लिए एक भयंकर चुनौती के समान खड़ा है। इस चुनौती से निपटने के लिए हर युवा को आगे आना होगा और ऐसे उद्यम की शुरुआत करनी होगी, जिससे पर्यावरण को संरक्षण मिल सके तथा जलवायु परिवर्तन की समस्या को सिमित किया जा सके। मौके पर तुलसी कुमार साहू, नीतीश कुमार, करीना कुमारी, संदीप कुमार, एवं प्रीति कुमारी सहित रांची, कोडरमा तथा गिरिडीह के दर्जनों युवा मौजूद थे।