रांची। झारखंड में सक्रिय उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर अमृत होरो ने एसएनजी बिल्ड टेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एक अधिकारी को फोनकर 10 लाख रुपये की लेवी (रंगदारी) मांगी है। होरो ने रकम न देने पर कार्रवाई करने की धमकी दी है।
इस कंपनी का कार्यक्षेत्र रांची का लापुंग थाना क्षेत्र है। कंपनी के साइट मैनेजर अक्षय कुमार ने इस संबंध में थाने में पीएलएफआई के एरिया कमांडर अमृत होरो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस कॉल डिटेल खंगाल रही है।
काम करना है तो देनी होगी रंगदारी: साइट मैनेजर के द्वारा थाने में दिए गए आवेदन में बताया गया है कि उनकी कंपनी की ओर से लापुंग प्रखंड में ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत जलमीनार निर्माण का कार्य चल रहा है। इसी महीने कंपनी के कर्मी कृष्णा नाग के मोबाइल नंबर पर एक व्यक्ति ने फोन किया। फोन करने वाले ने खुद को पीएलएफआई का एरिया कमांडर अमृत होरा बताया। एरिया कमांडर ने कहा कि काम करने के लिए दस लाख की रंगदारी देनी होगी, संदेश ठेकेदार तक पहुंचा देना। यह राशि चार दिन के भीतर संगठन तक पहुंच जाना चाहिए। अन्यथा संगठन द्वारा फौजी कार्रवाई की जाएगी।
16 नवंबर को कृष्णा नाग के मोबाइल पर फिर से एरिया कमांडर ने फोन किया और कहा कि अब तक राशि नहीं दी गई है। ठेकेदार को इसकी जानकारी दी है या फिर नहीं। इस पर कृष्णा नाग ने एरिया कमांडर से कहा कि उसने ठेकेदार को रकम की जानकारी दे दी है, तब एरिया कमांडर ने उससे कहा कि अगर रंगदारी की रकम नहीं मिलती है तो फिर अंजाम भुगतने को तैयार रहे। लगातार धमकी मिलने के बाद 21 नवंबर को साइट मैनेजर सीधे नगड़ी थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया।
जांच में जुटी पुलिस: पीएलएफआई के नाम पर रंगदारी की मांग की जाने के मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है साइट मैनेजर की ओर से उपलब्ध कराए गए फोन नंबर का कॉल डिटेल पुलिस निकाल रही है। पुलिस यह भी पता कर रही है कि पीएलएफआई संगठन द्वारा रंगदारी मांगी जा रही है या फिर किसी अन्य के द्वारा।