पूर्वी चंपारण। नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोतिहारी शहर के बेलबनवा मोहल्ले के एक मकान से इटली निर्मित पिस्टल के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में चकिया का अमित कुमार व बेलबनवा का रुद्र प्रताप शामिल है।
गिरफ्तार बादमाशो के पास इटली निर्मित एक पिस्टल,4 जिंदा कारतूस व दो बाइक जब्त की गई है। मामले में एसपी कान्तेश कुमार मिश्र ने बताया है कि दोनों ही अपराधी अपराध की योजना बना रहे थे , जिसकी सूचना पुलिस को मिली और छापेमारी कर दोनो को गिरफ्तार किया गया। बताया गया है कि उक्त बदमाश के कुछ और सहयोगी के वहां होने की सूचना थी,जो पुलिस के पहुचने से पूर्व भाग निकले थे। फरार हुए संदिग्धों का पुलिस पता लगा रही है।
पुलिस टीम में एएसपी श्री राज,नगर इंस्पेक्टर विश्वमोहन चौधरी , एसआई धर्मेंद्र कुमार सहित सशस्त्र जवान शामिल थे।